CBI raids homes of P. Chidambaram, says govt wants to silence my voice| वनइंडिया हिंदी

2017-05-16 7

P Chidambaram residence was raided by CBI in Chennai. The house of his son Karti was also raided in Karaikudi. According to sources, the raids were conducted in connection with clearances given to INX media, which was once owned by Peter Mukerjea. Karti Chidambaram is facing money laundering probe linked to the dubious Aircel-Maxis deal and searches had been carried out at his offices previously too.

चेन्नई में देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर सीबीआई का छापा पड़ने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिंदबरम के बेटे कार्ति के घर भी सीबीआई का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली और चेन्नई में 14 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई की ये छापेमारी की जा रही है. सीबीआई ने दिल्ली, नोएडा और चेन्नई में छापेमारी की हैं. चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. चिंदबरम ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर मेरे बेटे और उसके दोस्तों को टारगेट कर रही है